मुख्यमंत्री के नल से जल दिलाने के संकल्प को निगम कर रहा पूण: महापौर

मुख्यमंत्री के नल से जल दिलाने के संकल्प को निगम कर रहा पूण: महापौर
  • सहारनपुर में मिशन कम्पाउंड में नये पंप के कार्य का शुभारंभ करते महापौर डॉ. अजय कुमार।

सहारनपुर। महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज वार्ड नंबर 55 मिशन कंपाउंड और वार्ड नंबर 35 जवाहर पार्क धर्मशाला के पार्क में 35 हॉर्स पावर के पंप का शुभारंभ किया। उकत दोनों पंप का कार्य पूरा होने से इन क्षेत्रों के आस पास स्थित 25 से अधिक कॉलोनियों में लगभग 80 हजार की आबादी को शुद्ध जल की आपूर्ति होगी।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल लखनपाल शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद मयंक गर्ग व संजय गर्ग सहित अनेक पार्षद मौजूद रहे। वार्ड 55 मिशन कंपाउंड व वार्ड 35 जवाहर पार्क क्षेत्र की कॉलोनियों में निर्बाध जलापूर्ति कराने के लिए 35-35 हॉर्स पावर के दो पंप लगाने के कार्य का शुभारंभ मिशन कम्पाउंड व जवाहर पार्क धर्मशाला के पार्क परिसर में किया गया। मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए जवाहर पार्क में महापौर डॉ.अजय कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल लखनपाल शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद मयंक गर्ग व जवाहर पार्क सभा के प्रधान पंकज बंसल आदि ने पंप का शुभारंभ किया। जबकि मिशन कम्पाउंड में पंप का शुभारंभ महापौर के साथ पार्षद संजय गर्ग ने कराया।

महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को नल से शुद्ध जल उपलब्ध कराने के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं उनके संकल्प को पूरा करने के लिए कि नगर निगम शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रहा है। इसी लक्ष्य को लेकर वार्ड 35 जवाहर पार्क तथा वार्ड 55 मिशन कम्पाउंड में पानी के नये पंप का कार्य शुरु कराया गया है। इससे उक्त क्षेत्रों के आसपास की लगभग 25 कॉलोनियों को जल की आपूर्ति होगी और लगभग 80 हजार की आबादी इससे लाभान्वित होगी।

इस अवसर पर पार्षद ज्योति अग्रवाल, पार्षद चौधरी वीर सेन सिद्धू, पार्षद अनुज जैन व पार्षद सुखबीर वर्मा के अलावा भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अनिल मित्तल, संदीप रावत, राजीव कालिया, परमेंद्र बंसल, शिवकुमार गर्ग, व्यापारी नेता यशपाल मैनी, नंद तलवार, सुरेश जोगिया, विनय जिंदल, राजीव अग्रवाल, पंकज गुप्ता, राजेंद्र चुग, श्रवण गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, भानु अग्रवाल, पृथक वर्मा, यश बंसल, और सार्थक गर्ग आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार