इंश्योरेंस पर जीएसटी हटने से जनता को मिली राहत: तुषार अग्रवाल एडवोकेट

- सहारनपुर में बयान जारी करते सहायक शासकीय अधिवक्ता।
सहारनपुर। सहायक शासकीय अधिवक्ता तुषार अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में इंश्योरेंस पॉलिसी पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) समाप्त करने के निर्णय से आम जनता को बड़ी राहत मिली है। सरकार के इस कदम से जहां लोगों पर आर्थिक बोझ कम हुआ है, वहीं इंश्योरेंस पॉलिसी लेने और नवीनीकरण कराने वालों को भी सीधा फायदा मिल रहा है।
श्री अग्रवाल ने यहां जारी बयान में कहा कि जीएसटी हटने का असर सीधे पॉलिसी धारकों की जेब पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि उनकी स्वयं की इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम पिछले वर्ष 26,904 रुपये था, लेकिन इस वर्ष 22 सितंबर से पहले ही यह घटकर मात्र 22,000 रुपये रह गया है। इससे स्पष्ट है कि जीएसटी हटने से प्रीमियम में हजारों रुपये की कमी आई है। उन्होंने केंद्र सरकार ने आम आदमी से जुड़ी अन्य वस्तुओं पर भी जीएसटी कम करने और कुछ आवश्यक दवाओं पर जीएसटी बिल्कुल समाप्त करने की भी सराहना की है।
तुषार अग्रवाल ने कहा कि सरकार का यह निर्णय आम लोगों के लिए बेहद राहतकारी है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से लोग बीमा क्षेत्र में टैक्स को लेकर परेशान थे, लेकिन अब जीएसटी खत्म होने के बाद अधिक से अधिक लोग बीमा से जुडऩे के लिए प्रेरित होंगे। अधिवक्ता तुशार अग्रवाल का मानना है कि इस कदम से बीमा क्षेत्र में ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी और लोग अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अधिक नीतियां लेने में रुचि दिखाएंगे जिसका कहीं न कहीं सरकार को भी फायदा होगा।
