हर ब्रहस्पतिवार होगी टैक्स समस्याओं की जनसुनवाई

हर ब्रहस्पतिवार होगी टैक्स समस्याओं की जनसुनवाई
  • सहारनपुर में टैक्स विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते नगरायुक्त संजय चैहान।

सहारनपुर। हर ब्रहस्पतिवार नगर निगम में टैक्स सम्बंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए विशेष जनसुनवाई दिवस आयोजित कर टैक्स विसंगतियों को दूर किया जायेगा। टैक्स जमा कराने हेतु लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक वार्ड में दो दिवसीय कैंप भी लगाये जायेंगे, पंद्रह दिन बाद ये कैंप उसी वार्ड में दोबारा लगाये जायेंगे। इन कैंपों के आयोजन में क्षेत्रीय पार्षदों का भी सहयोग लिया जायेगा। नगरायुक्त संजय चैहान ने टैक्स विभाग की समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिए।

उन्होंने कहा  कि जीआईएस सर्वे के बाद जो बिल लोगों को भेजे गए हैं उनमें टैक्स की विसंगतियों को लेकर अनेक शिकायतें आती रही हैं। उन्होंने कहा कि अनेक लोगों को यह भी ज्ञात नहीं है कि उन्हें किस टैक्स स्लैब के तहत टैक्स अदा करना है। कुछ लोगों को पुराने स्लैब के आधार पर बिल देने के साथ ही नये स्लैब के बिल भी भेज दिए गए हैं, हमें लोगों की इन भं्रातियों को दूर करना होगा। उन्होंने अधिकारियों से यह भी जानकारी ली कि टैक्स वसूली के लिए अभी तक कितने नोटिस वितरित किये गए है, उनमें कितनी आपत्तियां आयी है और कितनी आपत्तियों का निस्तारण किया गया है।

उन्होंने बडे बकायादारों की सूची के साथ टॉप टैन की सूची बनाने के निर्देश देते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को टैक्स वसूली बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने एक-एक कर राजस्व निरीक्षक व टीसी से उनके द्वारा की गयी वसूली के बारे में जानकारी ली। मानक के अनुरुप वसूली न करने वाले कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने दो टूक कहा कि यदि एक माह में वे अपने कार्य में सुधार नहीं करते तो अपना बस्ता उठा कर घर जाने के लिए तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि वसूली में किसी से डरने की जरुरत नहीं है, सख्ती के साथ वसूली करें।   नगरायुक्त के पूछे जाने पर कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि पहले निगम क्षेत्र में एक लाख 45 हजार भवन टैक्स के दायरे में थे। जीआईएस सर्वे के बाद दो लाख 13 हजार भवन सामने आये है। इस प्रकार करीब 68 हजार नयी सम्पत्ति प्रकाश में आयी है। इनमें करीब 28 हजार खाली प्लाट भी शामिल हैं। इस तरह जो 40 हजार नये भवन सामने आये है उनमंे से 33 हजार को टैक्स सम्बंधी बिल भेज दिए गये है।

नगरायुक्त ने बाकि सात हजार भवन स्वामियों को भी बिल शीघ्रातिशीघ्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने टैक्स में छूट के लिए समीक्षा कर नीति बनाने के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी, कर अधीक्षक सुधीर शर्मा व सुरेंद्र कुमार के अलावा सभी राजस्व निरीक्षक व टीसी मौजूद रहे।


विडियों समाचार