पब्लिक गल्र्स इंटर कालेज का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

पब्लिक गल्र्स इंटर कालेज का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
  • देवबंद पब्लिक गल्र्स इंटर कालेज की मेधाव छात्राऐं।

देवबंद [24CN]। प्रसि़द्ध शिक्षण संस्थान पब्लिक गल्र्स इंटर कालेज के इंटरमीडिएट व हाई स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा ।

इस वर्ष परीक्षा परिणाम में उमा पुत्री मौ0 हनीफ 74.2 प्रतिशत अंक लेकर इंटर मीडिएट परीक्षा  में टापर रही जबकि हाई स्कूल परीक्षा में महवश पुत्री मुजाहिद 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज की टापर रही।इंटर सेक्शन में जीनत, खुशी, सबीहा, और रूशदा, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही जबकि हाई स्कूल में नशरा उस्मानी 81.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे तथा सुमैया 81.3 प्रतिशत अंक प्राप्त तीसरे स्थान पर रही।इंटर मीडिएट व हाई स्कूल में कालेज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

इंटर मीडिएट में 62 प्रतिशत छात्रायें प्रथम श्रेणी 38 प्रतिशत छात्राऐं द्वितीय श्रेणी से पास हुयी जबकि हाई स्कूल में सभी छात्राऐं प्रथम श्रेणी से पास हुयी। कालेज की इस सफलता पर प्रबंधक सुहैल सिददीकी ने सभी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुये शिक्षकों के बेहतरीन शिक्षण कार्य की सराहना की। प्रधानाचार्य सबा हसीब सिददीकी कार्यवाहक प्रधानाचार्य सफिया गौहर ने छा़त्राओं तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करके ही हम अपना अपने अभिभावकों अध्यापकों व देश का नाम रोशन कर सकते है।


विडियों समाचार