गौमाता की सेवा से ही सुरक्षित रह सकता है जनमानस: मुकेश

गौमाता की सेवा से ही सुरक्षित रह सकता है जनमानस: मुकेश
  • सहारनपुर में गौशाला में गोपाष्टमी पूजन करते विधायक मुकेश चौधरी।

सहारनपुर। नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि गौमाता की सेवा करने से ही जनमानस सुरक्षित रह सकता है। विधायक मुकेश चौधरी नकुड़-गंगोह रोड स्थित गांव कलरी गुर्जर में स्थित नंदेश्वरी गौशाला में आयोजित गौपाष्टमी पर्व को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गाय का गोबर व गौमूत्र इतना कीमती है कि उसमें कैंसर की बीमारी को समाप्त करने के गुण विद्यमान हैं वहीं गौमाता का दूध अमृत के समान है जिससे सभी बीमारियों का इलाज संभव है।

गौशाला के संस्थापक स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा कि गौमाता पृथ्वी पर एक ऐसा बहुमूल्य जीव है जिसमें परमात्मा ने शत-प्रतिशत आक्सीजन दे रखी है जिसके कारण गौमाता को प्राणदाता भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि जो प्राणों का संरक्षण या संवद्र्धन करे वह पूजनीय है। गौमाता जब तक धरा पर रहेगी तब तक धरा सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा कि गौमाता के विलुप्त होने के कारण आज असाध्य बीमारियां बढ़ती जा रही हैं जिनका संभवत: वैज्ञानिक आधार या मेडिकल साइंस में कोई उपचार नहीं है।

उन्होंने कहा कि गौमाता की संख्या कम होने से आक्सीजन कम हो रही है और वातावरण में दिन प्रतिदिन नकारात्मकता बढ़ती जा रही है। जिस कारण मानवता संकट के दोराहे पर खड़ी है जो सोचनीय विषय है। उन्होंने कहा कि जब कोरोना महामारी में कोई उपचार संभव नहीं हो पाया तब भारत जैसे देश में केवल वातावरण, प्रकृति और गायों के प्रभाव से मृत्यु दर अन्य देशों से बहुत कम रही है।

उन्होंने कहा कि आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति गाय का पालन अवश्य करेगा। गौमाता पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान आर. के. शर्मा, चौ. मामचंद, चौ. चूहड़ सिंह, चौ. अशोक, प्रधान ऋषिपाल शर्मा, चौ. ऋषिपाल, राकेश कुमार, चौ. कृष्ण सिंह, चौ. संजय सिंह, चौ. ओमपाल, सोनू शर्मा आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार