संचारी रोग अभियान व दस्तक अभियान हेतु निकाली जन जागरुकता रैली
- सहारनपुर में हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता रैली को रवाना करते सीएमओ डा. संजीव मांगलिक।
सहारनपुर। विशेष संचारी रोग अभियान व दस्तक अभियान के तहत जन जागरुकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारम्भ का शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजीव मांगलिक ने जिला चिकित्सालय परिसर में वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. गिरीश चन्द्र नौगाई शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजीव मांगलिक ने बताया कि जनजागरूकता अभियान को पूरे माह जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कहा कि मलिन बस्ती समेत अन्य छोटे स्थान जहां पर एंटी लार्वा मिलने की आशंका अधिक रहती है, उन इलाकों में आशाएं और आंगनबाड़ी को डोर टू डोर जाकर संचारी रोग से बचाव के लिए लोगों को जानकारी देकर जागरूक करेंगी। उन्होंने जनमानस का आह्वान किया कि वे संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें जिससे संचारी रोग जैसे, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया इत्यादि रोगों से बचा जा सकें। उन्होंने कूहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स (आशा) द्वारा बुखार के रोगियों की सूची, आईएलआई रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची, क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो आदि की सूची बनाकर अपनी रिपोर्ट के साथ प्रतिदिन कार्य की समाप्ति पर ई-कवच पोर्टल के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध करायेगें।
साथ ही परिवारों के सभी सदस्यों का आयुष्मान भारत हैल्थ एकाउन्ट का सृजन कर परिवार को आभा नम्बर से अवगत करायेगी। सभी ब्लॉकों एवं ग्राम स्तरों पर अभियान का शुभारम्भ सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा किया गया। अभियान के शुभारम्भ के मौके पर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण एवं बचाव हेतु स्टाल लगाया गया, जिसमें डेंगू, मलेरिया व अन्य संचारी रोगों से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें के बारे में जनमानस को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नगर निगम, सहारनपुर द्वारा नालियों की सफाई गड्ढ़ों को बन्द करना, एण्टी लार्वा का छिडकाव एवं फागिंग समय-समय पर कराई जायेगी। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमति शिवांका गौड़, जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार दस्तक अभियान में संचारी रोगों के साथ-साथ इस वर्ष अत्यधिक गर्मी/लू होने की सम्भावना के दृष्टिगत उष्ण मौसम से सम्बन्धित रोगों (हीट रिलेटेड इलनेसेज) से रोकथाम एवं नियंत्रण गतिविधियों अभियान के अर्न्तगत आशाओं द्वारा घर-घर जाकर जागरूक करेगी।
ग्राम पंचायत द्वारा नाले/नालियों की साफ-सफाई, झाडियों की कटाई व जल भराव के निस्तारण, शौचालय की सफाई तथा घर से जलनिकासी का कार्य कराया जायेगा। इ दौरान एसीएमओ डा. संजय यादव व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. पूजा, एसीएमओ डा. राकेश चंद्र, जिला मलेरिया अधिकारी डा. शिवांका गौड़, नगर स्वास्य अधिकारी डा. रमेश चंद्र गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डा. सुबोध कुमार, डीपीओ नंदलाल, एसएमआई मनोज कौशिक, गौरव वर्मा, श्रीमती शिवानी, संगीता भारती, राजेश रोहिला आदि मौजूद रहे।