सभी पात्र किसानों को दिलाएं पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
- मुख्य विकास अधिकारी करें नियमित समीक्षा कोई भी पात्र कृषक योजना के लाभ से न रहे वंचित
- कृषि, राजस्व एवं संबंधित विभाग समन्वय कर कार्य में लाएं प्रगति लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र करें निस्तारित- डॉ0 दिनेश चन्द्र
सहारनपुर । जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा कृषि एवं राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से कृषकों को ई केवाईसी कराने तथा उनके खाते में आधार सीडिंग करने के लिए जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में जनपद के अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी इस कार्य की नियमित समीक्षा करें।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाना है। इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होने कहा कि राजस्व और कृषि तथा संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य में गति लाते हुए योजना से वांछित पात्र कृषकों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। ई-केवाईसी, भूमि सत्यापन और पोस्ट आफिस तथा बैंक में खाता खोलने की लम्बित गतिविधियों को पूर्ण करते हुए लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करें।