‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’, पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में वोकल फॉर लोकल का दिया संदेश

‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’, पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में वोकल फॉर लोकल का दिया संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो क्रार्यक्रम मन की बात के 125 वें एपिसोड में लोकल फॉर वोकल पर जोर दिया। उन्होंने लोगों से स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल की अपील की और कहा कि गर्व से कहो कि ये स्वदेशी है। मन की बात का का यह 125 वां एपिसोड है। इसका प्रसारण ऐसे समय में हुआ जब देश अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ की समस्या का सामना कर रहा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान की घटना पर दुख जताया।

यह दर्द हम सबका दर्द है-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा-मॉनसून के इस मौसम में प्राकृतिक आपदाएं देश की कसौटी कर रही हैं। पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भू-स्खलन का बड़ा कहर देखा है। कहीं घर उजड़ गए, कहीं खेत डूब गए, परिवार के परिवार उजड़ गए, पानी के तेज बहाव में कहीं पुल बह गए, सड़कें बह गईं, लोगों का जीवन संकट में फंस गया | इन घटनाओं ने हर हिन्दुस्तानी को दुखी किया है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए, उनका दर्द हम सबका दर्द है।

सेना के कामों की तारीफ

उन्होंने आपदा की इस घड़ी में NDRF, SDRF और स्थानीय एजेंसियों की तारीफ की। साथ ही सेना के कामों की भी सराहना की। उन्होंने कहा-‘आपदा की घड़ी में सेना मददगार बनकर सामने आई। स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, प्रशासन, संकट की इस घड़ी में सभी ने हर संभव प्रयास किया | मैं ऐसे हर नागरिक को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस कठिन समय में मानवीयता को सबसे ऊपर रखा हुआ है।’

Jamia Tibbia