कूड़ा डंपिग ग्राउंड का बनने से पहले ही विरोध

कूड़ा डंपिग ग्राउंड का बनने से पहले ही विरोध

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा बनाए जाने वाले कूड़ा डंपिग ग्राउंड का बनने से पहले ही विरोध शुरू हो गया है। देहात विधायक मसूद अख्तर के नेतृत्व में डीएम व नगरायुक्त से मिले ग्रामीणों ने डंपिग ग्राउंड का निर्माण कहीं अन्य स्थान पर कराने की मांग की।

निगम द्वारा हाल में ही बेहट रोड स्थित गांव महेश्वरी खुर्द में कूड़ा डंपिग ग्राउंड बनाने को भूमि चिह्नित करने के साथ ही प्रस्ताव शासन को स्वीकृति हेतु प्रेषित किया था। इसके विरोध में देहात विधायक के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण डीएम व नगरायुक्त से मिले तथा ज्ञापन देकर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि महेश्वरी खुर्द से जो रोड बिजोपुरा आदि गांव को जाती है, उस पर बस अड्डे से 500 मीटर की दूरी पर निगम का कूड़ा डंपिग ग्राउंड बनाना प्रस्तावित है। विधायक मसूद अख्तर व ग्रामीणों का कहना था कि इस मार्ग पर हनुमान मंदिर के अलावा मस्जिद व दो मदरसे हैं, तथा निकट ही इंटर कालेज स्थित है। यही नहीं इस मार्ग से हजारों की संख्या श्रद्धालुओं का शाकुंभरी सिद्ध पीठ के लिए आवागमन होता है। यहां कूड़ा डंप करने से बिजोपुरा, टोपरी, खेडी जुन्नारदार, मदनपुरा, महेश्वरी कलां, अलीपुरा, मेहरबानी सहित कई गांवों के लोगो का जीना मुहाल हो जायेगा। कूड़ा डंपिग से बीमारियां फैलने का खतरा बना रहेगा तथा इससे निकलने वाली जहरीली गैस से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि गांव देवली में पहले भी एक बड़ा हादसा हो चुका है, जिसमें 20 से 25 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। उन्होंने डंपिग ग्राउंड अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की। इस दौरान अश्वनी कुमार, मामचंद, अमित प्रधान, संजय प्रधान, शहजाद मुख्तार, राजेन्द्र, वीरसिंह, करण सिंह, कलीम जयपाल सहित कई गांवों के प्रधान व लोग मौजूद रहे।

 


विडियों समाचार