संविदा कर्मचारियों को हटाने के विरोध में अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर दिया धरना

संविदा कर्मचारियों को हटाने के विरोध में अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर दिया धरना
  • सहारनपुर में घंटाघर बिजलीघर पर धरना देते विद्युत संविदा कर्मचारी।

सहारनपुर। विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार कर धरना दिया तथा समस्याओं का समाधान होने तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रखने की घोषणा की।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्युत संविदा कर्मचारी संघ से जुड़े संविदा कर्मचारी घंटाघर स्थित विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एकत्र हुए तथा किशनपुरा बिजलीघर के तीन संविदा कर्मचारियों को हटाए जाने के विरोध में नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए।

धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब तक समस्याआं का समाधान नहीं किया जाएगा तब तक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री रामभूल सैनी, जिला मंत्री मौहम्मद हसन, नगराध्यक्ष मौ. कासान, जिला उपाध्यक्ष संजय कश्यप, तनवीर यूनुस, राजकुमार, राव जमील, मौ. आसिफ, विनीत सैनी, राजेंद्र कुमार, अनुज कुमार धीमान, दीपक कुमार, मौ. राशिद, गुलाब, भीम सिंह, जावेद, बृजमोहन, आशीष, आजम खान, नीशु सैनी, श्रीकांत शर्मा, योगेश, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे।