कश्मीर में आतंकियों द्वारा की गई हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन

कश्मीर में आतंकियों द्वारा की गई हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन

कठुआ :  कश्मीर में भाजपा नेता और उसके परिजनों की आतंकियों द्वारा की गई हत्म्या के विरोध में कठुआ मेें युवाओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध दर्ज करवाते हुए सरकार से कश्मीर में दहशतगर्दों का खात्मा करने की अपील की। युवा गौरव गुप्ता ने कहा कि कश्मीर में आए दिन लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। विभिन्न राजनीतिज्ञों को भी निशाना बनाया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि कश्मीर में आतंकियों का पूरी तरह से खात्मा करने के लिए कदम उठाए जाएं। सरकार वहां विभिन्न राजनीतिज्ञों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करे।