नगर निगम की सम्पत्तियों को संरक्षित करें: नगरायुक्त

- सहारनपुर में अधिकारियों को सम्बोधित करते नगरायुक्त।
सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि ने नगर निगम की सभी सम्पत्तियों एवं तालाबों को पिलर लगाकार तारबाड़ करते हुए निगम की भूमि का बोर्ड लगाकर संरक्षित करने तथा सभी सम्पत्तियों की जीओ टैगिंग कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निगम द्वारा अतिक्रमण मुक्त करायी गयी भूमि के उपयोग के लिए कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए। उधर नगरायुक्त ने बढ़ती जा रही भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने शहर के सीवर नेटवर्क को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
नगरायुक्त निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को एक बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने शुद्ध पेयजल के लिए शहर में लगाये गए कूलरो को दुरुस्त कराने, आवश्यकतानुसार नये कूलर क्रय कर प्रमुख स्थानों पर लगवाने, हर रोज विभिन्न स्थानों से पानी के नमूने लेकर पानी की गुणवत्ता जांचने, क्लोरीनयुक्त पानी की आपूर्ति करने, ज्यादा पुराना क्लोरीन प्रयोग न करने, पेयजल हेतु स्टेनलैस स्टील के वाटर टैंकर प्रयोग करने तथा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त स्टील टैंकर लेने के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने नलकूपों को पूरी तरह क्रियाशील रखने तथा जहां-जहां लीकेज की संभावना अधिक है या पाइप लाइन बदलने की आवश्यकता है, वहां पाइप लाइन चैक कराने पर भी जोर दिया।
उन्होंने स्काडा के लिए डीपीआर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त नगरायुक्त शिपू गिरि ने शहर के सभी पार्को में पानी की व्यवस्था करने तथा लाइट, चारदीवारी आदि रखरखाव को लेकर सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने फुटपाथ पर सुंदर पौधों वाले गमले रखवाने का सुझाव देते हुए जून प्रथम सप्ताह से ही वृक्षारोपण की तैयारी करने, अमृत वन विकसित करने तथा वृक्षों की कटाई के लिए ऑटोमैटिक मशीन खरीदने का सुझाव दिया। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण बी. के. सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।