आयुर्वेद और योग के समुचित प्रयोग से मानसिक और शारीरिक रोगों से बचाव सम्भव: वैद्य मेघा बहुगुणा

आयुर्वेद और योग के समुचित प्रयोग से मानसिक और शारीरिक रोगों से बचाव सम्भव: वैद्य मेघा बहुगुणा
  • सहारनपुर में आयोजित सेमिनार में मौजूद अतिथिगण।

सहारनपुर। वैद्य मेघा बहुगुणा ने कहा कि आज के युग में इंसान शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के रोगों से ग्रसित है और अपनी रोजमर्रा की बढ़ती व्यस्तताओं के चलते मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान न दे पाने के कारण ही चिंता, शोक, भय, क्रोध, अवसाद आदि बीमारियों का शिकार हो जाता है। आयुर्वेद और योग के समुचित प्रयोग से व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रोगों से बच सकता है। स्वस्थ मन और शरीर ही एक सफल जीवन का आधार स्तम्भ हैं। इसलिए सुखमय जीवन के लिए सभी को आयुर्वेद अपनाना चाहिए।

वेद मेघा बहुगुणा दिल्ली रोड स्थित द्रोणाचार्य आयुर्वेदिक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट एवं हॉस्पिटल में आयोजित सेमिनार को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वन्तरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, धन्वन्तरी वंदना और शंखनाद के साथ वैद्य मेघा बहुगुणा, वैद्य शिवम, प्रधानाचार्य डॉ दीपक देशपांडे, डॉ हर्ष और डॉ प्रतिभा बहुगुणा ने संयुक्त रूप से किया।

विशिष्ट अतिथि वैद्य शिवम ने कहा कि आयुर्वेद स्वस्थ जीवन शैली के माध्यम से सदा स्वस्थ रहने का मंत्र देता है। आयुर्वेद में वर्णित जीवन शैली को अपनाने से व्यक्ति कई वर्षों तक निरोगी रह सकता है। आयुर्वेद के छात्रों को आधुनिक मापदण्डों के माध्यम से शोध द्वारा आयुर्वेदिक सिद्धांतों को सिद्ध करने की आवश्यकता है। आज कोरोना महामारी के बाद भारत ही नहीं समूचे विश्व ने आयुर्वेद के सिद्धांतों और आयुर्वेदिक औषधियों के प्रभाव का लोहा माना और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के महत्व को समझा है। प्रधानाचार्य डॉ दीपक देशपांडे ने आयुर्वेद के क्षेत्र में रोजगार की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोग अब आयुर्वेद की महत्ता को समझने लगे हैं और आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति का भविष्य बहुत उज्जवल है।

इस अवसर पर द्रोणाचार्य आयुर्वेदिक एजूकेशनल इंस्टीट्यूट एवं हॉस्पिटल सहारनपुर में रिसर्च,  इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डिवैलपमेंट सेल का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में डॉ बिपिन नौटियाल, डॉ शिवानी, डॉ राजीव, डॉ जय चैधरी, डॉ तरंग, डॉ मीनाक्षी, डॉ अभय पांडे, डॉ रिंकू, डॉ नेहा पुंडीर, अनुराधा अग्निहोत्री, श्रीमती तूलिका, मोहित, अमित और मोनू  आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित आयुर्वेद के 156 छात्रों को देशहित में आयुर्वेद के क्षेत्र में पूर्ण निष्ठा के साथ मानव सेवा करने की शपथ भी दिलाई गई।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *