सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयन्ती के अवसर पर वर्ष भर उत्साह पूर्वक आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयन्ती के अवसर पर वर्ष भर उत्साह पूर्वक आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम
  • सहारनपुर में मंडलायुक्त डा. रूपेश कुमार जानकारी देते हुए।

सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार ने मण्डल के तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती को उत्सव के रूप में मनाया जाए तथा माह अक्टूबर 2025 से अक्टूबर 2026 तक अवधि में प्रस्तावित विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

डॉ. रूपेश कुमार ने निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों के क्रम में इस अवधि के दौरान स्कूलों में निबन्ध, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, सरदार पटेल के जीवन पर लोक नाटक रात्रियां, ब्लॉक स्तर पर एकता खेल प्रतियोगिताएं, पदयात्राएं, ग्रामीण युवा एकता शिविर, बाजारों में वृत्तचित्र प्रदर्शन, सरदार पटेल के कृषि सुधारों पर ब्लॉक एवं जिला किसान सम्मेलन, सरदार पटेल की झांकियों के साथ गणतंत्र दिवस परेड, ब्लॉक एवं जिला प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, जिला पुस्तकालयों में फोटो प्रदर्शनी, विरासत स्थल सफाई अभियान आदि आयोजित किए जाएंगे।