जनपद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रमों की रही धूम

जनपद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रमों की रही धूम
  • सहारनपुर में योग दिवस पर योग करता नन्हा बालक।

सहारनपुर [24CN] । केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए योगाभ्यास करने के आह्वान के मद्देनजर जनपद में जगह-जगह लोगों द्वारा योग का अभ्यास किया गया। विभिन्न सरकारी व अद्र्धसरकारी कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों द्वारा भी योग का अभ्यास किया गया है।

गौरतलब है कि भारतीय संस्कृति में प्राचीनकाल से ही योग का विशेष महत्व है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा योग को बढ़ावा देने के लिए 21 जून को राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाने का आह्वान किया गया था। कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते आज जनपद में सभी सरकारी, अद्र्ध सरकारी कार्यालयों में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।

मंडलायुक्त ए. वी. राजमौलि, डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी डा. एस. चन्नपा द्वारा भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक व व्यापारी संगठनों द्वारा भी योग कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा लोगों से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा भी अंतर्राष्ट्रीय दिवस व संघ के संस्थापक डा. केशवराव बलिराव हेडगेवार की पुण्यतिथि पर भी ऑनलाइन योग शिविर आयोजित किए गए जिसमें संघ से जुड़े स्वयंसेवकों द्वारा ऑनलाइन योगाभ्यास किया गया।