गांव मीरगपुर में हुआ नशा मुक्त समाज अभियान कौशल के तहत कार्यक्रम

- गांव मिरगपुर में नशा मुक्त समाज अभियान कौशल के तहत कार्यक्रम का आयोजन कर एक हजार लोगों को नशा न करने का संकल्प दिलाया गया।
देवबंद [24CN] । देवबंद-मंगलौर रोड स्थित मिरगपुर गांव में शनिवार की शाम आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए लखनऊ सांसद कौशल किशोर ने नशा मुक्त समाज, अभियान कौशल की जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान देशभर के २२ राज्यों में चल रहा है।
कैराना सांसद प्रदीप चैधरी ने कहा कि गांव मिरगपुर समाज के लिए एक दर्पण है सभी लोगों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने संत बाबा फकीरा दास सिद्धकुटी मंदिर को ५० लाख रुपए आवंटित किए हैं। जिससे मंदिर का जीर्णाेद्धार होगा। कहा कि नशामुक्ति के लिए हमारा यह गांव मिसाल है। यही वजह है कि नशा मुक्त समाज अभियान कौशल के लिए इसी गांव को चुना गया है।
पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, पूर्व विधायक मनोज चैधरी, भाजयूमो के प्रदेश महामंत्री आयुष पवार, पूर्व ब्लाक प्रमुख बलियाखेड़ी मुकेश चैधरी ने भी अपने विचार रखे और लोगों से नशामुक्त समाज की स्थापना में सहयोग का आहवान किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के एक हजार लोगों को नशा न करने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान बूंदा सिंह, भुल्लन सिंह, भागवीर सिंह, रामकुमार सिंह, कंवरपाल मास्टर, ऋषि पाल प्रधान, वीरेंद्र सिंह चैधरी, सफूरा सिंह प्रधान, विक्रम सिंह, रफल सिंह, मुन्नू चैधरी, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह एड., संसार सिंह, आदि मौजूद रहे।
यह भी पढे >> Mann ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी ने बताई अपनी सबसे बड़ी कमी, आप भी जानिए (24city.news)