शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में मिशन शक्ति पंचम चरण-5.0 के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 09-10-2025 दिन बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशनुसार मिशन शक्ति पंचम चरण-5.0 के अंतर्गत स्कूल ऑफ़ लिबरल आर्ट्स एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में मेहंदी प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी थीम महिला सशक्तिकरण रही। प्रतियोगिता में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल ऑफ़ लिबरल आर्ट्स एंड लैंग्वेजेज की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का कार्यक्रम के आयोजन हेतू आभार प्रकट करते हुए की, तत्पश्चात डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्र एवं छात्राओं को कार्यक्रम से अवगत कराया।
कार्यक्रम में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्राओं ने मेहंदी लगाना एवं नारी शक्ति के विभिन्न रूपों को चित्रित करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छवि पोडवाल (बीए. एलएलबी द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान नम्रा (बीएनवाईएस प्रथम वर्ष), तृतीय स्थान मुस्कान (बीए तृतीय वर्ष) ने प्राप्त किया, वही पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मरियम (बीबीए प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान वैष्णवी (बीबीए द्वितीय वर्ष), तृतीय स्थान आदित्य कश्यप (बीएनवाईएस प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं सभी प्रतिभागी छात्र एवं छात्राओं को अनेक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल एक सामाजिक परिवर्तन नहीं, बल्कि एक राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया है। जब महिलाएं सशक्त होंगी, तभी समाज में समता, विकास और स्थिरता संभव हो सकेगी। हमें मिलकर ऐसे प्रयास करने होंगे, जिससे महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बनें, बल्कि हर क्षेत्र में नेतृत्व कर सकें। इस अवसर पर कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने मेहंदी प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. करुणा अग्रवाल, विकास कुमार, जूही अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।