शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में आदर्श शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में आदर्श शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 5-09-2025 दिन शुक्रवार को शिक्षक दिवस को आदर्श शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह द्वारा प्रतिवर्ष भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं हमारी संरक्षिका परम आदरणीय श्रीमती आदर्श विजेंद्र जी के जन्म दिवस को आदर्श शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष आदर्श शिक्षक दिवस का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के आदर्श विजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज द्वारा हवन का आयोजन कर किया गया। तत्पश्चात मेडिकल कैंपस में कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत परिसर में विभिन्न स्थानों पर अनेक छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के सेमिनार हॉल में स्नेहमयी माँ श्रीमती आदर्श विजेंद्र जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए, जिसमे उनकी शिक्षाओं और प्रेरणाओं को याद करते हुए एक विशेष विषय “राष्ट्र निर्माण में एक माँ की भूमिका” पर व्याख्यान का भी आयोजन किया गया, जिसमे शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर एवं प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता, प्रो.(डॉ.) मदन कौशिक, प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल, प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार व राजीव उपाध्याय यायावर ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं परम आदरणीय श्रीमती आदर्श विजेंद्र जी को याद करते हुए अपने विचार प्रकट किये। तत्पश्चात आदर्श शिक्षक दिवस के अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह की सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर एवं शिक्षकगण ने मां सरस्वती, माँ आदर्श एवं बाबू विजेंद्र कुमार जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम में डॉ. प्रीती वशिष्ट ने मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर व सभी गणमान्यों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के महत्व से सभी को अवगत कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत योगा प्रस्तुति के साथ की गई तथा अनेक विद्यार्थियों ने “स्नेहमयी माँ और शिक्षक” थीम पर अनेक शानदार प्रस्तुतियाँ दी, जिसमे कवितायें व अनेक गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई, जिनमे कशिश, खुशी, मशूदा, स्नेहा, सुल्तान, पायल, दिव्या, मुसैतिर, रुचि, दिव्यांशु, समरीन आदि छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मंच सञ्चालन विश्वविद्यालय की छात्रा ईरम व ज़ोया द्वारा किया गया।

इस शुभ अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम माँ आदर्श को याद करते हुए कहा कि माँ के द्वारा दी गई शिक्षा का तभी उद्देश्य सिद्ध होता है जब व्यक्ति अपनी भावनाओं और दूसरों की भावनाओं को समझे और उनका सम्मान करे। एक बालक के लिए परिवार में शिक्षा की शुरुआत ही माँ के द्वारा आरम्भ होती है। संसार के सभी महान पुरुषों के व्यक्तित्व की नींव उनकी माँ की शिक्षाओं और संस्कारों में ही निहित रही है। माँ न केवल जीवन की पहली गुरु होती है, बल्कि वह जीवन भर मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत बनी रहती है। आदर्श शिक्षक दिवस का हम सभी के जीवन में विशेष महत्व है, जो हमें शिक्षा के साथ अनुशाशन में रहना भी सिखाता है। अंत में कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर ने माँ आदर्श को याद किया और समाज में उनके द्वारा दी गई शिक्षा के कार्यों पर भी प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम को सफल बनाने पर शुभकामनायें एवं धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो.(डॉ.) मदन कौशिक, प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार डॉ. विनोद कुमार, डॉ. महेन्द्रू, डॉ. शगुफ्ता मल्होत्रा, डॉ. करुणा अग्रवाल, डॉ. मयंक, रितु शर्मा, स्वाति राजौरा, चिंकी मित्तल, कामना शर्मा, स्वेता शेखेड़वाल, नमन, सोनाली राव, रियांशु, हिमानी अटवाल आदि का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रो.(डॉ.) विकास शर्मा, प्रो.(डॉ.) भूपेंद्र चौहान, प्रो.(डॉ.) वरुण बंसल प्रो.(डॉ.) जसवीर सिंह राणा, डॉ. सोमप्रभ दुबे, डॉ. उस्मान खान, डॉ. शिवानी, डॉ. नवीन, अनिल जोशी, अजय शर्मा वित्त-लेखा अधिकारी जसवीर सिंह, नितिन कुमार पुष्पेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

 

Jamia Tibbia