शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में आज दिनाँक 25-01-2025 दिन शनिवार को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज, स्कूल का बेसिक एंड अप्लाइड साइंस एवं डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कार्यक्रम व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र एवं छात्राओं ने शपथ ग्रहण व विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता रैली के आयोजन के साथ की गई, जिसमे शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्र एवं छात्राओं ने रैली में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। तत्पश्चात शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के सेमिनार हॉल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सन्दर्भ में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने सभी को अवगत कराते हुए मतदान व मतदाता के महत्व को स्पष्ट किया और कहा कि यह दिन लोकतंत्र के लिए विशेष महत्त्व रखता है। इस दिन, हम प्रत्येक नागरिक की अपार ज़िम्मेदारी होती है कि हम सभी लोगो को इसके सन्दर्भ में जागरूक करे।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों व सभी छात्र एवं छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की अनेक शुभकामनाएं प्रेषित की और अपने सन्देश में कहा कि इस दिन विभिन्न विश्वविद्यालय, कॉलेज व स्कूल में आयोजित विभिन्न गतिविधियों, जागरूकता अभियानों, रैली और अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से, न केवल मताधिकार के संदर्भ पर सभी का ध्यान केंद्रित किया जाता है, बल्कि सक्रिय भागीदार होने की जिम्मेदारी और गर्व की भावना को बढ़ावा देने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाता है।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर ने भी कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं प्रेषित की। कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने इस अवसर पर अपने सन्देश में कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु युवाओं को अपने विचारों में सकारात्मक परिवर्तन व जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए।


विडियों समाचार