शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 26-11-2024 दिन मंगलवार को स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं द्वारा संविधान की भूमिका और महत्व पर एक विशेष चर्चा की गई एवं संविधान पर कविताएं सुनाकर समारोह को यादगार बनाया गया। इस कार्यक्रम में विधि विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमे जिसमें साफिया मालिक, इनायत रहमानी, जानवी राठौर, मुशायतिर, राजश्री, खुशी, वेदिका और अकरम ने विशेष जानकारी दी और अपने विचार प्रस्तुत किए।.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं विधि विभाग के हेड डॉ. उस्मान उल्लाह खान, अर्जुन सिंह, धर्मेंद्र यादव, मुकेश पांडेय, जैनब खान, नगमा ईमान, अनील डोगरा, अनम, हिमानी अटवाल, राजन पंवार ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र कुमार जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में विधि विभाग के हेड डॉ. उस्मान उल्लाह खान और असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल डोगरा, धर्मेन्द्र यादव, मुकेश कुमार, अर्जुन सिंह ने भी विद्यार्थी को उनके कर्तव्यों को समझने एवं विधि की महत्ता बताते हुए संविधान कैसे बना आदि जानकारी से सभी छात्र छात्राओं को अवगत कराया ।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अपने शुभकामना सन्देश में शुभकामनाएं प्रेषित की एवं संविधान के माध्यम से अपने मूल अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी व सभी को संविधान का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने भी इस चर्चा में भाग लेने वाले सभी छात्रों व आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि संविधान के प्रति जागरूकता न केवल हमारे अधिकारों को संरक्षित करने में मदद करती है, बल्कि यह हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनाती है। हमें अपने संविधान को समझने और इसके प्रावधानों के अनुसार अपने कर्तव्यों को निभाने की निरंतर कोशिश करनी चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. रविंद्र पाठक, राजन पंवार, रीनू चौधरी, उपस्थित रहे।