शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल साइंसेज विभाग द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल साइंसेज विभाग द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 23.12.2024 दिन सोमवार को स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल साइंसेज विभाग द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर ” एंपावरिंग फार्मर्स फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर” थीम के साथ विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कृषि के महत्व को उजागर करने और किसानों व छात्रों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों, सस्टेनेबल प्रैक्टिसेस (स्थायी कृषि पद्धतियों) और किसान कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूक करना था। इस कार्यक्रम में गंगोह क्षेत्र के आस-पास के 30 से अधिक किसान भाई व विश्वविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर, जमशेद प्रधान जी, प्रोग्रेसिव फार्मर राजपाल सिंह, राजकुमार सिंह व बलबीर तोमर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. विकास पँवार ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र कुमार जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ. विकास पँवार ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर, जमशेद प्रधान जी एवं उपस्थित सभी गणमान्य व सभी किसान भाइयों का स्वागत कर की तत्पश्चात डॉ. शिवानी ने कार्यक्रम की थीम “एंपावरिंग फार्मर्स फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर” पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रोग्रेसिव फार्मर राजपाल सिंह, राजकुमार सिंह व बलबीर तोमर व डॉ. प्रवेश बटार व उपस्थित वक्ताओं ने नई तकनीक और बदलते कृषि संबंध में किसानों और खेतिहर मजदूरो की सामाजिक आर्थिक स्थितियों को परिभाषित किया और उनसे संबंधित मुद्दों को भी बताते हुए इसके समाधान हेतु उपाय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारे समाज की नींव कृषि पर आधारित है, और किसान हर मौसम में अपने कठिन श्रम और समर्पण से हमारे लिए अन्न उपजाते हैं। इस संदर्भ में यह कहना गलत नहीं होगा कि किसान हमारे लिए “राष्ट्र के सच्चे नायक” हैं।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह व कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों व सभी किसान भाइयों को किसान दिवस की अनेक शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि “एंपावरिंग फार्मर्स फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर” का उद्देश्य है, किसानों को न केवल वित्तीय रूप से सशक्त बनाना, बल्कि उन्हें कृषि क्षेत्र में ऐसी नवाचारों को अपनाने के लिए प्रेरित करना, जो पर्यावरण, समाज और आर्थिक दृष्टि से टिकाऊ हों। जब किसान मजबूत होंगे, तो हमारा कृषि क्षेत्र भी मजबूती से बढ़ेगा और हमारा देश समृद्ध होगा। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कहा कि आज के समय में, जब दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन, भूमि की गुणवत्ता में गिरावट, और कृषि उपज में असमानता जैसी चुनौतियाँ बढ़ रही हैं, ऐसे में किसानों को सशक्त बनाना अत्यंत आवश्यक हो गया है।

कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. विकास पँवार ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर व सभी किसान भाइयों का धन्यवाद प्रेषित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में  डॉ. महेन्द्रू गौतम, दीपक कुमार, अमित कुमार, रोहित, नीरज, अभिषेक, बद्रीश तिवारी, आदेश कुमार आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *