प्रो. रणजीत सिंह अटल समरसता अवार्ड से सम्मानित
गंगोह: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के प्रतिकुलपति एवं फार्मेसी के निदेशक प्रो0 (डा0) रणजीत सिंह को भारत-नेपाल समरसता संगठन ने पूर्व प्रधानम़ंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर अटल समरसता अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान प्रो0 सिंह को उनके शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में दिये गयें योगदान के लिए दिया गया है। यह सम्मान समारोह दिनांक 25 दिसम्बर को कृष्ण मेनन भवन सभागार नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इससे पूर्व उनकों निराली प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा लीडरशिप अवार्ड इन एजुकेशन एक्सीलेंस 2019 व एसोसिएशन आफ फार्मेसी प्रोफेसनल द्वारा ऐपरीसिएशन अवार्ड 2019 से भी नवाजा जा चुका है। पूर्व में भी डा0 सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान हेतु कई सम्मान प्राप्त हुए है।
प्रो0 सिंह एक फार्मेसी के जाने माने शिक्षाविद है तथा शिक्षा व शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे चुके है। उनके मार्गदर्शन में अब तक 20 से ज्यादा शोधार्थी पी.एच.डी. व 40 से अधिक छात्र एम0 फार्म कर चुके है। डा. सिंह कई वैद्याानिक संस्थाओं व संस्थानों में विषय विशेषज्ञ की सेवाएं भी दे चुके है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) डी0 के0 कौशिक ने प्रतिकुलपति महोदय को शुभकामनाऐं दी।