नकुड में रविदास जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा
नकुड [इंद्रेश]। संतशिरोमणि गुरू रविदास जयंति नगर व क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनायी गयी । इस मौके पर नगर में गुरू रविदास की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।
रविदास जयंती पर नगर में तहसील के पास स्थित रविदास मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा पुराना बस स्टेंड, जनक बाजार, सदर बाजार मैन बाजार को होती हुई वापस रविदास मंदिर पर जाकर संपन्न हो गयी। शोभायात्रा का उदघाटन पालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान ने किया। उन्होने इसे गंगाजमूनी तहजीब का उदाहरण बताया। कहा कि यंहा सभी लोग एक दुसरे की आस्थाओ का सम्मान करते है।
इस मौके पर सलेखचंद बर्मन, सभासद मुनेश कुमार , संदीप कर्णवाल, त्रिलोकचंद, मुल्कीराज, आसकरण कटारिया, वेदपाल, आशिक, अफजाल निजामी, राशिद, नदीम आदि उपस्थित रहे। इस मोके पर समीपवर्ती गा्रम अघ्याना में भी संत शिरोमणि रविदास जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।