मांगों के समर्थन में निकाला जुलूस, सौंपा ज्ञापन

मांगों के समर्थन में निकाला जुलूस, सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में मांगों के समर्थन में जुलूस निकालते मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालक।

सहारनपुर [24CN] । उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के बैनर तले स्कूल संचालकों ने विभिन्न मांगों के सम्बंध में जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर निजी स्कूल संचालकों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ से जुड़े निजी स्कूल संचालक हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए तथा मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा मांगों के सम्बंधित ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।

निजी स्कूल संचालकों का कहना था कि शासन पर 2016-17 से लेकर 2020-21 तक लगभग 500 करोड़ शुल्क प्रतिपूर्ति बकाया है जिसकी प्रतिपूर्ति शीघ्र जारी की जाए वरना स्कूल संचालकों को मजबूरन गरीब व दुर्बल वर्ग के शासन द्वारा थोपे गए बच्चों को स्कूल से बाहर निकालने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उनका कहना था कि कोरोना महामारी के कारण गत वर्ष से स्कूल बंद पड़े हैं। जब सरकार किसानों को बाढ़ राहत, सूख पैकेज, फसल बीमा सहित अन्य क्षतिपूर्ति के क्लेम की पूर्ति करती है तब कोविड-19 के कारण बंद पड़े स्कूलों को भी महामारी राहत पैकेज दिया जाना चाहिए।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि सरकार आर्थिक तंगी के कारण निजी स्कूल संचालकों को राहत पैकेज नहीं दे सकती तो सरकार को सांसद-विधायकों को दी जाने वाली वेतन व पेंशन को भी बंद करना चाहिए। उन्होंने मांग की कि जिन निजी स्कूलों में 100 से लेकर 500 बच्चे तक अध्ययनरत हैं, उन्हें शासन की गाइडलाइन के अनुसार स्कूल खोलने की अनुमति देनी चाहिए। साथ ही निजी विद्यालयों में बच्चों की फीस न आने के कारण विद्युत बिल, हाऊस टैक्स, विद्यालय ऋण, स्कूलों की वैन की किश्त, गाडिय़ों की फिटनेस व परमिट आदि माफ किए जाने चाहिए। इस दौरान डा. अशोक मलिक, गयूर आलम, शबाना रईस, समरीन फातमा, के. पी. सिंह, दिनेश रूपड़ी, सुभाष चंद, नरेश वर्मा, शिवकुमार मालियान, शीशपाल पालीवाल, अशोक पंवार, रजनीश त्यागी, बिजेंद्र प्रधान, विनोद कुमार, वी. एन. पांडेय आदि मौजूद रहे।