MC Stan के शो में जाने के सावल पर भड़कीं प्रियंका चाहर चौधरी, कहा- मेरे पास टाइम नहीं है, बहुत बिजी हूं
नई दिल्ली : बिग बॉस 16 पिछले महीने ही खत्म हुआ जब रैपर एमसी स्टेन ने विजेता के रूप में ट्रॉफी उठाई। हालांकि पहले माना जा रहा था कि प्रियंका चाहर चौधरी शो जीतने वाली हैं लेकिन वो दूसरी रनर-अप बनकर नंबर तीन पर आई थीं। सोशल मीडिया पर अब एक ताजा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एमसी स्टैन के कॉन्सर्ट के बारे में बात करते हुए प्रियंका चाहर चौधरी को साफ सुना जा सकता है।
एमसी स्टैन पर बोलीं प्रियंका चौधरी
दरअसल, प्रियंका चाहर चौधरी को एक सैलून लॉन्च इवेंट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया। उडारियां फेम इस एक्ट्रेस ने आल ब्लैक आउटफिट कैरी किया हुआ था। जिसके साथ उन्होंने एक शिमरी सी जैकेट भी पेयर की हुई थी। मौके पर मौजूद मीडिया के लोगों ने प्रियंका से सवाल पूछना शुरू कर दिया। जिसमें से एक ये भी था कि क्या आप एमसी स्टैन के कॉन्सर्ट में जाने वाली हैं? प्रियंका ने जो जवाब दिया उसे सुनकर लोग हैरान रह गए।
प्रियंका के पास नहीं है टाइम
एमसी स्टैन के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने पलटकर जवाब देते हुए कहा- ‘उन्हें ऑल द बेस्ट लेकिन मेरे पास अभी वक्त नहीं है। मैं इस समय बहुत व्यस्त हूं।’ प्रियंका के फैंस लगातार नाराज हो रहे थे कि आखिर एक्ट्रेस से बार-बार क्यों स्टैन के कॉन्सर्ट को लेकर सवाल पूछा जा रहा है। फैंस उनके जवाब से काफी खुश नजर आए। उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखना शुरू किया कि वाह बॉस लेडी इज बैक।
फैंस हुए खुश
एक यूजर ने आगे कहा, ‘मीडिया प्रियंका, अर्चना यहां तक कि शालीन से स्टैन के बारे में क्यों पूछ रही है? ये लोग अपने करियर में बिजी हैं, उनसे उनके बारे में सवाल पूछो। बता दें कि प्रियंका जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में अंकित गुप्ता के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा प्रियंका और अंकित जल्द ही शाह रुख खान की फिल्म डंकी में भी एक कपल के किरदार में दिखाई देंगे।