प्रियंवदा राणा ने जाना अग्निकांड पीडि़तों का हाल, दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

प्रियंवदा राणा ने जाना अग्निकांड पीडि़तों का हाल, दिया हरसंभव मदद का आश्वासन
Priyamvada Rana
  • सहारनपुर के बेहट में गांव लोदीबांस में अग्निकांड पीडि़तों से वार्ता करती सामाजिक संस्था समर्पण की फाउंडर प्रियंवदा।

बेहट [24CN] । सामाजिक संस्था समर्पण की संस्थापक प्रियंवदा राणा ने आज तहसील क्षेत्र के गांव लोदीबांस एवं गांव नानौलीमें हुए अग्निकांड से प्रभावित पीडि़तों से मुलाकात कर उनके हुए नुकसान की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि पांच दिन पूर्व थाना मिर्जापुर के गांव लोदीबांस एवं थाना बेहट क्षेत्र के गांव नानौली में अचानक आग लगने से करीब 22 लोगों की पशुशालाएं एवं छप्परनुमा मकान सहित घरों में रखा लाखों रुपए मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया था।

आज सामाजिक संस्था समर्पण की संस्थापक प्रियंवदा राणा ने अग्निकांडड पीडि़तों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने एसडीएम बेहट से फोन पर बात कर पीडि़त परिवारों को सरकार की ओर से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने पीडि़त परिवारों से कहा कि वे इस दु:ख की घड़ी में उनके साथ हैं तथा अपनी संस्था की ओर से पीडि़तों की हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं। इस दौरान उनके साथ कृष्ण कुमार, सतीश सैनी, अंकित पुंडीर, तरुण राणा, राहुल कंधेला, सचिन राणा, प्रिंस सैनी आदि शामिल रहे।

Jamia Tibbia