डाटा फारवर्ड न होने पर भड़के निजी स्कूल संचालक, किया हंगामा

डाटा फारवर्ड न होने पर भड़के निजी स्कूल संचालक, किया हंगामा
  • सहारनपुर में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी करते निजी स्कूल संचालक।

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ से जुड़े निजी स्कूल संचालकों ने केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण छात्रवृत्ति योजना के डाटा फारवर्ड के मुद्दे पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया तथा मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर डाटा फारवर्ड कराने तथा सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की।

उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ से जुड़े निजी स्कूल संचालक दिल्ली रोड स्थित विकास भवन पहुंचे जहां उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है जो तरह-तरह के षडयंत्र रचकर निजी स्कूल संचालकों को प्रताडि़त करने का काम कर रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

निजी स्कूल संचालकों का कहना था कि जब अल्पसंख्यक विभाग में 12 जनवरी को छात्रवृत्ति से सम्बंधित हार्ड कॉपी जमा करा दी गई थी तो अंतिम तिथि पर नोटिस क्यों जारी किया गया। उनका कहना था कि अल्पसंख्यक विभाग की मनमानी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसका जमकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जब पिछले वर्ष भी विभाग द्वारा डाटा की जांच करके उसे फारवर्ड किया गया था तब रिनीवल डाटा कोफारवर्ड क्यों नहीं किया गया। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की।

इस दौरान गयूर आलम एडवोकेट, अमजद अली एडवोकेट, शबाना सिद्दीकी, संजय वर्मा, खदीजा तौकीर, अशोक सैनी, मुकेश सहजवा, मुजाहिद नदीम, मसरूर अहमद, अपनान ख्वाजा, अहमद नवाब, नरेश वर्मा, राजेश कुमार, सारा, कमल, परवेज, नरेश वर्मा, आयुष, प्रवीण गुप्ता आदि मौजूद रहे।