प्रधान पति के भांजे ने युवती से की छेडछाड व गाली गलौच

नकुड 20 अक्टुबर इंद्रेश। साहबामाजरा मे प्रधान पति के भांजे पर दबंगई के बल पर गांव की युवती से छेडछाड व गालीगलौच करने के आरोप लगे है। पिडिता ने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक से आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने की मांग की है।

पिडिता ने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को दिये शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम प्रधान पति उनके घर के सामने नाजायज रूप से नाली बनाने का प्रयास कर रहा है। उन्होने इसकी शिकायत की तो प्रधान पति के भांजे ने वहां आकर न केवल उसके साथ गाली गलौच की बल्कि छेडछाड भी की। कप्तान ने पिडिता को आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। पिडिता बाद में कोतवाल से भी मिली। कोतवाल जसबीरसिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी।

पिडिता ने बताया कि उसके पिता बुजुर्ग है। तथा भाई छोटा है। घर में वे दो बहने है। आरोपी इसी को फायदा उठाकर उन्हे परेशान कर रहे है।


विडियों समाचार