प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए जल्दी कर लें आवेदन, 31 जुलाई है अंतिम तारीख

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस पुरस्कार को पाने के लिए 5 से 18 वर्ष के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। बता दें कि यह पुरस्कार बच्चों को उनके शिक्षा कला, संस्कृति, समाज सेवा और नावाचार के क्षेत्र में अद्वितीय उपलब्धियों के लिए दिया जाता है। यह पुरस्कार भारत में बच्चों को दिया जाने वाला सबसे सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह पुरस्कार सम्मान कुल 7 श्रेणियों उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जाता है।
इन श्रेणियों में उपलब्धियों के लिए मिलता है सम्मान
- बहादुरी
- कला और संस्कृति
- पर्यावरण
- नवाचार
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- सामाजिक सेवा
- खेल
पात्रता मानदंड
- आवेदन करने वाला बच्चा भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- बच्चे की आयु 5 साल से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसकी गणना इस साल की 31 जुलाई के हिसाब से की जाएगी।
- बच्चे की उपलब्धि नामांकन या आवेदन प्राप्त होने की तिथि से 2 वर्ष के भीतर होना चाहिए।
- निर्दिष्ट 7 श्रेणियों में से यदि किसी एक क्षेत्र में भी बच्चे ने उत्कृष्ट योगदान दिया हो।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- आवेदन से पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://awards.gov.in/ पर जाएं।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन बटन के लिंक पर क्लिक करें।
- तीसरे चरण में आपको चुनना होगा कि आप व्यक्ति या संगठन का चुनाव करना होगा।
- इसके बाद आधार कार्ड, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी आपको भरनी होगी।
- इसके बाद अगर आप किसी संगठन से हैं तो आपको टाइप ऑफ ऑर्गनाइजेशन, आधिकारिक व्यक्ति के आधार कार्ड, जन्मतिथि संबंधित अन्य जानकारियां साझा करनी होगी।
कैसे करें आवेदन?
- आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://awards.gov.in/ पर जाना होगा।
- अब यहां लॉगिन बटन पर क्लिक करें और लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करें।
- इसके बाद अवॉर्ड की लिस्ट में से योजना का नाम सेलेक्ट करने के बाद नॉमिनेट/अप्लाई नाऊ पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर जो जानकारी मांगी जाए, उसे भरकर सबमिट कर दें।
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- आवेदन करने वाले बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट
- बच्चे के स्कूल की लीविंग सर्टिफिकेट
- बच्चे का आधार कार्ड
- बच्चे की पासपोर्ट साइज
- बच्चे के स्कूल की तरफ से दिया गया प्रमाण पत्र जिसमें ये बताया गया हो कि बच्चे ने किसी ने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
- बच्चे के उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रमाणित करने वाले दस्तावेज
- किसी एक सम्मानित व्यक्ति का रिकमेंडेशन लेटर, जिसने उस क्षेत्र में उत्कृष्ट काम किया हो।