वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री ने किया उपलब्धियों का बखान

- सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव सम्बोधन सुनते भाजपाई।
सहारनपुर [24CN] । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल रैली के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने की अपील की।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में आगामी 10 फरवरी व द्वितीय चरण में आगामी 14 फरवरी को मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों के भाग्य का निर्धाण किया जाएगा। परंतु निर्वाचन आयोग द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के चलते आगामी 11 फरवरी तक सभी प्रकार की रैली, रोड शो आदि पर पूर्णरूप से रोक लगा रखी है तथा डोर टू डोर जाकर चुनाव प्रचार करने के निर्देश जारी करने के साथ ही 1000 लोगों की वर्चुअल रैली करने की गाइड लाइन जारी कर रखी है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रैली के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि विगत दिवस केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने इस बार फिर संसद में डिजीटल बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमन ने अच्छे ढंग से बजट के कुछ पहलुओं को हमारे समक्ष रखा है। उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली को लेकर भाजपाइयों में उत्साह दिखाई दिया। भाजपाइयों ने जनपद की सातों विधानसभाओं में बड़ी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन को सुना। महानगर में जनमंच सभागार में भी बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव सम्बोधन सुना।