प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ममता बनर्जी पर हमला, कहा- बढ़ती जा रही है ‘दीदी’ की बौखलाहट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ममता बनर्जी पर हमला, कहा- बढ़ती जा रही है ‘दीदी’ की बौखलाहट
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसमें केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल सांसद राजू बिष्ट भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष आदि उपस्थित है।

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित किया। गोरखा टोपी लगाए प्रधानमंत्री ने ‘बांग्ला’ भाषा में संबोधन की शुरुआत की।। उन्होंने कहा,’उत्तर बंगाल, भारत मां के गले में ऐसी भव्य माला है जिसमें अलग-अलग भाषा, जाति, भिन्न-भिन्न समुदाय के लोग अलग-अलग फूलों में गुंथे हुए हैं। यहां एक भारत-श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर दिखती है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बंगाल के लोग यही रहेंगे दीदी लिख कर रखिए यदि जाना है तो सरकार से आपको जाना होगा। दीदी ओ दीदी, आप बंगाल के लोगों की भाग्यविधाता नहीं है इसलिए यहां के लोगों ने तय कर लिया है कि आपको जाना ही होगा। यह बंगाल की जनता ने ठान लिया है कि आपको निकाल कर ही दम लेने वाली है।’

वे आज यहां विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस क्रम में आज वे  कृष्णानगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। मंच पर नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद राजू बिष्ट, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष आदि उपस्थित है। दिलीप घोष ने प्रधानमंत्री को राम मंदिर की आकृति का स्मृति चिन्ह प्रदान किया है।