प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को गरजेंगे सहारनपुर में

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आगामी 14 फरवरी को होने वाले मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे जनपद में विभिन्न दलों के स्टार प्रचारकों का आना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आगामी 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक रिमाउंट डिपो के मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैली को सम्बोधित करेंगे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान में जनपद की सभी विधानसभा सीटों बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, रामपुर मनिहारान, गंगोह पर आगामी 14 फरवरी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। इस बार विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के कड़े प्रतिबंधों व कोरोना प्रोटोकॉल के चलते अभी तक चुनाव प्रचार धीमी गति से चल रहा था परंतु 5 फरवरी को बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की टपरी में आयोजित रैली के बाद विभिन्न दलों के स्टार प्रचारकों का आना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में विगत दिवस उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गंगोह में जनसभा को सम्बोधित किया। जबकि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। साथ ही उन्होंने पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए सपा शासनकाल में कराए गए विकास कार्यों व भविष्य में सरकार बनने पर लागू की जाने वाली योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आगामी 11 फरवरी को सहारनपुर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रिमाउंट डिपो के मैदान पर विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर भाजपाइयों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है क्योंकि अभी तक अपनी जीत सुनिश्चित मानकर चल रहे भाजपा प्रत्याशी कोई भी खतरा नहीं उठाना चाहते। इसलिए 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का आयोजन रखा गया है ताकि मतदाताओं को साधकर अपनी चुनावी नैय्या को पार लगाया जा सके।