कड़ी सुरक्षा के बीच सहारनपुर में गरजेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

- सहारनपुर में प्रधानमंत्री के रैली स्थल की सुरक्षा का जायजा लेते एसएसपी आकाश तोमर।
सहारनपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सहारनपुर में रिमाउंट डिपो के विशाल मैदान पर भाजपा प्रत्याशियों के सम्बंध में गरजेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए दो एडीजी की तैनाती की गई है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनता का रूख मोडऩे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (आज) सहारनपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री की रैली को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के चाकचौबंद प्रबंध किए गए हैं। इसी कड़ी आज एसएसपी आकाश तोमर ने प्रधानमंत्री की रैली में सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर उन्हें उचित दिशा-निर्देश दिए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एक ओर जहां दो एडीजी के अलावा कई एसपी, एएसपी व सीओ की तैनाती की गई है।