भोपाल में बोले प्रधानमंत्री मोदी- कांग्रेस जंग लगे लोहे के समान
- पीएम मोदी आज भोपाल में हैं. वह यहां कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे और उनको जीत का मंत्र देंगे. कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान में सात से ज्यादा बड़े पंडाल बनाए गए हैं
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में हैं. प्रधानमंत्री यहां वायु सेना के विमान से भोपाल हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंति पर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी यहां कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे और उनको जीत का मंत्र देंगे. कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान में सात से ज्यादा बड़े पंडाल बनाए गए हैं. इस दौरान पूरा शहर भगवामय हो गया है. बीजेपी की ओर से बताया गया कि महाकुंभ में 10 लाख से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता पहुंचेंगे. पीएम मोदी यहां मेगा रोड शो भी निकालेंगे.
इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गणेश चतुर्थी पर नई संसद प्रारंभ की और पहले दिन ही महिला वंदन अधिनियम कानून बनाकर बहनों को 35 प्रतिशत आरक्षण दे दिया है. मोदी है तो मुमकिन है, असंभव को संभव बनाने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री जी का मध्य प्रदेश की जनता की ओर से अभिनंदन करता हूँ. उन्होंने कहा कि Chandrayaan3 की सफल लैंडिंग और G20Bharat के शानदार आयोजन करने वाले मोदी जी भारत के लिए वरदान हैं.
- पीएम मोदी ने कहा कि ये जनसैलाब , ये उमंग, ये उत्साह, ये कार्यकर्ता का महाकुम्भ, महासंकल्प बहुत कुछ कहता है. ये दिखाता है कि मध्य प्रदेश के मन में क्या है… ये दिखाता है नई ऊर्जा से भरी हुई भाजपा.. ये दिखाता है भाजपा का और भाजपा के हर कार्यकर्ता का बुलंद हौसला.. मेरे परिवारजनों, मध्य प्रदेश को देश का दिल कहा जाता है. भाजपा के साथ देश के इस दिल का जुड़ाव कुछ विशेष ही रहा है. जनसंघ के जमाने से आजतक भाजपा को एमपी के लोगों ने हमेशा भरपूर आशीर्वाद दिया है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश से निकले अनेक महान व्यक्तित्वों ने हमे आज यहां तक पहुँचाया है. अनेकों लोगों का तप और त्याग भाजपा के हर कार्यकर्ता को प्रेरित करता है, इसलिए मध्य प्रदेश सिर्फ भाजपा के विचार का नहीं बल्कि विकास के विजन का भी महत्वपूर्ण केंद्र है.
- PM मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार को लगभग 20 साल पूरे हो गए हैं, यानी जो युवा इस बार के चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे, उन्होंने भाजपा की सरकार को ही देखा है. ये युवा सौभाग्यशाली हैं कि इन्होने एमपी में कांग्रेस का वो बुरा शासन, वो बुराइयां देखी नहीं है. एमपी में कांग्रेस के शासन की पहचान थी कुनीति , कुशासन और करोड़ों का करप्शन. आजादी के बाद मध्य प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस का ही शासन रहा लेकिन कांग्रेस ने साधन संपन्न मध्य प्रदेश को बीमारू बना दिया.
- पीएम मोदी ने कहा कि यहां के युवाओं ने कांग्रेस के जमाने की खराब कानून व्यवस्था, खस्ताहाल सड़कें, अंधेरे में जीने को मजबूर गांव और गरीब नहीं देखा. अपने हर कार्यकाल में भाजपा ने मध्य प्रदेश को नई ऊँचाई पर ले जाने का कार्य किया है, यहां के युवाओं ने भाजपा का सुशासन ही देखा है. आने वाला चुनाव बहुत अहम है, हमें ध्यान रखना है कि विकास का जो रास्ता एमपी के लोगो ने बनाया है, वह विकास की गाड़ी सड़क से उतरे नहीं. हम अपने आसपास देख रहे हैं, जब इन्हें राजस्थान में मौका मिला तो कैसे ये बर्बादी लाए, महाराष्ट्र में गठबंधन में शामिल होकर लूट को ही अपना नंबर 1 काम बना दिया। मध्य प्रदेश के विकास के लिए आने वाले साल बहुत महत्वपूर्ण हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा ने अपने हर कार्यकाल में मध्य प्रदेश को नई ऊर्जा के साथ नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास किया है और इसलिए यहां के युवाओं ने भाजपा का सुशासन ही देखा है. उन्होंने चारों तरफ से विकास करता मध्य प्रदेश ही देखा है…