
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द पहुंचे वाराणसी, बाबा दरबार में हाजिरी के बाद देखेंगे गंगा आरती

वाराणसी । राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। राष्ट्रपति वाराणसी में देर शाम बाबा दरबार में हाजिरी लगाएंगे और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे। तीन दिनी प्रवास के अंतिम दिन सोमवार को वह दैनिक जागरण के फोरम का उद्घाटन भी करेंगे।वहीं इससे पूर्व वह सोनभद्र और मीरजापुर में आयोजित कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रपति को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान 2:40 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट के एप्रन पर राष्ट्रपति की अगवानी की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का बरेका के हेलीपैड पर 3 बजकर 15 मिनट पर हेलीकॉप्टर उतरा। साथ में दो पायलट हेलिकॉप्टर भी उतरा। हेलीकॉप्टर से सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उतरे उसके बाद उनके सुरक्षा में साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी उतरे। राष्ट्रपति का स्वागत पहले से मौजूद महाप्रबंधक अंजली गोयल, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया। राष्ट्रपति का फ्लीट बरेका गेस्ट हाउस पहुंच गया। वायुसेना के जवान एक हेलीकॉप्टर से बरेका के ऊपर हवा में चक्रमण करते हुए पूरे परिसर की निगरानी कर रहे।
एयरपोर्ट से वह हेलिकाप्टर से बरेका हेलीपैड के लिए रवाना हो गए। हेलिपैड पर उतरने के बाद वह बरेका गेस्ट हाउस की ओर रवाना हो गए। बरेका हेलीपैड पर उतरने के बाद अधिकारियों ने उनकी आगवानी की। वहीं राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए एटीएस कमांडों ने बाबा दरबार क्षेत्र और गंगा घाट की कमान संभाल ली है।
एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की राष्ट्रपति की अगवानी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द अपने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शनिवार को दोपहर 2.40 बजे भारतीय वायुसेना के स्पेशल विमान से सपरिवार वाराणसी पहुंचे। वाराणसी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पर्यटन मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, मेयर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव व अवधेश सिंह सहित कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आइजी विजय सिंह मीणा ने किया।मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। स्वागत के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद सेना के हेलीकॉप्टर से राष्ट्रपति सपरिवार बरेका के लिए प्रस्थान किए।
दशाश्वमेध घाट पर शाम साढ़े पांच बजे के बाद प्रवेश प्रतिबंधित
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने के लिए आने वाले दर्शनार्थियों से अपील की है कि 13 मार्च को शाम 5.30 बजे के बाद घाट पर प्रवेश रोक दिया जाएगा। आरती देखने के लिए इससे पूर्व ही प्रवेश दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि रूट का निर्धारण कर दिया गया है। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सभी निर्धारित रूट से ही सफर करें और प्रशासन का सहयोग करें।
