प्रेरणा ने नेट क्वालिफाईड कर नगर का मान बढाया

प्रेरणा ने नेट क्वालिफाईड कर नगर का मान बढाया
फोटो नेट क्वालिफाईड करने के बाद प्रेरणा को मिठायी खिलाते पिता डा0 राजकुमार

नकुड 18 अक्टुबर इंद्रेश। नगर की बेटी प्ररेणा ने युजीसी की नेट परीक्षा पास कर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

गुरूवार को युजीसी द्वारा आयोजित राष्टरीय पात्रता परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ । जिसमे प्रेरणा ने 97.2 परसेंटाईल के साथ शिक्षा शास्त्र में नेट क्वालीफाईड कर लिया । प्ररेणा ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के प्राप्त की है। उसकी सफलता इस सफलता से उनके पिता समाजसेवी डा0 राजकुमार प्रजापति व दादाडा0 ज्ञानचंद, चाचा शेखर प्रजापति सहित पूरा परिवार बेहद खुश है।
प्रेरणा की सफलता से नगर के गणमान्य व्यक्तियो ने उन्हे शुभकामनाऐ देकर प्रसन्नता व्यक्त की है।

पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि प्रेरणा ने अपनी मेहनत के बल पर नेट क्वालिफाईड किया है। इससे नगर व क्षेत्र के दुसरे बच्चो को भी प्रोत्साहन मिलेगा। समाजसेवी मनोज गोयल, सोहन गुप्ता, राजन शर्मा, अंकित गोयल, रेश गोयल प्रदीप भंाकला ने भी प्रेरणा को शुभकामनाऐ दी हैं।


विडियों समाचार