आज से शुरू होगा जैन धर्म का दशलक्षण पर्व, मंदिर मे तैयारियां पूरी
नकुड 27 अगस्त इंद्रेश। भाद्रपद मे होने वाला पर्यषण दशलक्षण पर्व आगामी 28 अगस्त से शुरू होगें। दशलक्षण पर्व के लिये नगर के जैन समाज ने नगर के आदिनाथ जैन मंिदर मे व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
जैन समाज मे दशलक्षण पर्व का विशेष महत्व है। करीब दस दिनो तक चलने वाले इस पर्व के दौरान आत्म शुद्धि व दश धर्म क्षमा, मार्दव, आर्जव, सत्य, संयम, तप , शौच, त्याग, आर्किचंन, ओर ब्रहमचर्य का विशेष रूप से पालन किया जाता हैं । यह जैन समाज का महत्वपूर्ण पर्व है। जो भाद्रपद शुक्ल पंचमी से शुरू होकर चर्तुदशी तक चलता है। इस दौरान जैन श्रद्धालु धर्मिक अनुष्ठानो व उपवासो के द्वारा आत्मशुद्धि करते है।
जैन समाज के अध्यक्ष संदीप जेन एडवोकेट महामंत्री आलोक जैन व राजेश जैन राजू , पकंज जैन ने बताया कि दशलक्षण पर्व नगर के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंिदर व चंद्रप्रभु चेतालय मे विधिविधान के साथ मनाया जायेगा।
