शुक्रताल में संदिग्ध परिस्थितियो में गर्भवती महिला की मृत्यु
- पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा
नकुड [इंद्रेश त्यागी]। कोतवाली क्षेत्र के शुक्रताल गांव में गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियो में मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मृतका के शव का पचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
घटनाक्रम के अनुसार फतेहपुर उर्फ रोशनपुर निवासी सतबीर की बेटी मिनाक्षी की शादी शुक्रताल निवासी अमित के साथ हुई थी। बीती रात मिनाक्षी की संदिग्ध परिस्थितियो में मृत्यु हो गयी। सुबह मृतका के मायका से सचिन, इनाम, अनवर, पदम व विकास आदि कोतवाली में आये। उन्होने आरोप लगाया कि मृतका हत्या की गयी है। उनका कहना था कि मृतका तीन माह की गर्भवती थी। मृतका की मां सुशीला ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई कराने की मांग की है। उसने आरोप लगाया कि मिनाक्षी की हत्या की गयी हैं।
पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं। उधर विवाहिता के पति पक्ष ने इन आरोपो को गलत बताया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणो का पता चलेगा।