राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मोटर दुर्धटना प्रतिकर वाद निस्तारित कराये जाने हेतु प्री-ट्रायल का आयोजन

सहारनपुर [24CN]। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला जज श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में 14 मई 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मोटर दुर्धटना प्रतिकर वाद निस्तारित कराये जाने हेतु श्री अनुपम कुमार अध्यक्ष/पीठासीन अधिकारी एमएसी ट्रिबूनल के न्यायालय में कलैमेंट व बीमा कम्पनी के अधिवक्तागण के साथ प्री-ट्रायल का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव श्री हृषीकेश पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व भी न्यायालय में चार एमएसीपी प्री-ट्रायल का आयोजन किया गया था। प्री-ट्रायल में काफी संख्या में बीमा कम्पनी एवं कलैमेंट की अधिवक्तागण ने भाग लिया। सभी प्रारंभिक बैठकों में नियत किये गये एम.ए.सी. वादो में अलग अलग बीमा कम्पनी एवं कलैमेंट के अधिवक्ता से वार्ता की गयी तथा कई एम.ए.सी. वादो में वार्ता सफल हुई।
इसके साथ ही 14 मई 2022 की राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद निस्तारित कराये जाने हेतु विभिन्न न्यायालयों द्वारा प्रारंभिक बैठकों का आयोजन अपने-अपने न्यायालयों में किया जिसमें भी काफी मामले सुलह हेतु अगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत किये गये।