औरंगजेब की तारीफ करना विधायक को पड़ा भारी, विधानसभा सत्र से हुए निलंबित

औरंगजेब की तारीफ करना विधायक को पड़ा भारी, विधानसभा सत्र से हुए निलंबित

मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करना महाराष्ट्र के एक विधायक को भारी पड़ गया. उन्हें वर्तमान पूरे सत्र से निलंबित कर दिया गया है. ये विधायक कोई और नहीं बल्कि अबू आजमी है. आजमी महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से विधायक हैं. आजमी चार बार के विधायक हैं. संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही निलंबन प्रस्ताव पेश किया.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि अबू आजमी के बयान ने महाराष्ट्र की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. उन्हें इसके लिए सख्त सजा दी जानी चाहिए. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें निलंबित किया जाएगा.

बयान पर मांगी थी माफी

बता दें, सपा विधायक अबू आजमी ने मंगलवार को औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगी. उन्होंने अपने बयान पर सफाई पेश की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मेरे शब्दों को तोड़मोड़कर पेश किया गया है. औरंगजेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने सिर्फ वही कहा जो इतिहासकारों और लेखकों ने कहा है.

मानखुर्द शिवाजी नगर से विधायक अबू आजमी ने कहा कि मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या फिर किसी अन्य महापुरुष के बारे में कोई भी अपमानजनक टिप्पणी नहीं की. अगर फिर भी कोई व्यक्ति मेरी बातों से आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं.

औरंगजेब की तारीफ में अबू आजमी ने क्या कहा था?

बता दें, सोमवार (3 मार्च) को सपा नेता अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था. भारत उसके कार्यकाल में ही सोने की चिड़िया बना था. औरंगजेब को मैं क्रूर शासक नहीं मानता. औरंगजेब के वक्त राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी. औरंगजेब ने तो अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण करवाया है. औरंगजेब को लेकर गलत इतिहास दिखाया जा रहा है.


विडियों समाचार