एक शाम संविधान निर्माता के नाम कार्यक्रम में किया अम्बेडकर का गुणगान

- सहारनपुर में एक शाम संविधान निर्माता के नाम में दीप प्रज्जवलित करते अतिथिगण।
सहारनपुर। नगर निगम के तत्वावधान में एक शाम संविधान निर्माता के नाम कार्यक्रम में कलकारों द्वारा डा. अम्बेडकर द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। गांधी पार्क स्थित जनमंच सभागार में नगर निगम द्वारा श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की स्मृति में आयोजित ऐतिहासिक मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक शाम संविधान निर्माता के नाम कार्यक्रम का शुभारम्भ विधयायक देेवेंद्र निम, पूर्व विधायक जगपाल सिंह समेत अन्य अतिथियों द्वारा डा. अम्बेडकर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा डा. अम्बेडकर की शिक्षा, आदर्शों व सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए उनका अनुसरण करने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, सतीश गौतम, संजीव कर्णवाल, पार्षद मोहर सिंह, अभय राणा, पार्षद राजेंद्र सिंह कोहली सहित भारी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।