मेला गुघाल संस्कृति और सौहार्द की धरोहर: प्रदीप यादव

मेला गुघाल संस्कृति और सौहार्द की धरोहर: प्रदीप यादव
  • सहारनपुर में मेला समापन समारोह को सम्बोधित करते अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव।

सहारनपुर। मेला गुघाल स्थित कैम्प कार्यालय में सोमवार देर शाम मेला गुघाल का विधिवत् समापन कर दिया गया। इस अवसर पर अनेक दुकानदारों, स्वयं सहायता समूहों, स्वयंसेवी संस्थाओं स्काउट गाइड व सिविल डिफेंस को भी पुरस्कृत किया गया।

अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि मेला गुघाल संस्कृति और सौहार्द की धरोहर है। यह केवल दुकानों का बाजार भर नहीं है, बल्कि संस्कृतियों की समझ को विकसित करने का भी माध्यम है। उन्होंने मेले की शानदार व्यवस्था और आयोजन के लिए सभी पार्षदों, मेला चेयरमैन की सहयोगी टीम व निगम अधिकारियों-कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त की कि आगामी वर्षों में और बेहतर मेला आयोजित होगा।

मेला चेयरमैन नीरज शर्मा ने कहा कि महापौर डॉ अजय कुमार के मार्गदर्शन और नगरायुक्त शिपू गिरि के नेतृत्व में निगम ने गत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष मेले को और अधिक बेहतर ढंग से आयोजित करने की कोशिश की, जिसे शहर के लोगों ने सराहा है। उन्होंने सभी पार्षदों और अधिकारियों का सहयोग के लिए आभार जताया। उपसभापति मयंक गर्ग व पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि इस वर्ष मेले के आयोजनों में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की कई झांकिया देखने को मिली है।

मुशायरा, कवि सम्मेलन, मेरा सहारनपुर-मेरा गौरव व रंगारंग आदि कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे देश में नगर निगम एवं मेला गुघाल का सकारात्मक संदेश पहुंचा है। समापन समारोह में मेले में आये अनेक दुकानदारों, विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं नीलम, पूजा पालीवाल, पूनम यादव, कविता गर्ग, काजल चावरिया व सविता कश्यप को स्वयं सहायता समूह के विशेष स्टाल लगाने के लिए पुरस्कृत किया गया। समापन कार्यक्रम में सहायक नगरायुक्त जेपी यादव, कर अधीक्षक सुधीर शर्मा सहित अनेक अधिकारी एवं पार्षद मौजूद रहे। संचालन डॉ. वीरेन्द्र आजम ने किया।