प्रशिक्षण से ही समाप्त की जा सकती है गरीबी: यादव
- सहारनपुर में सिद्ध साईंपीठ में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपती एएसपी।
सहारनपुर [24CN]। सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव ने कहा कि प्रशिक्षण व ज्ञान से ही गरीबी के मकडज़ाल को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हुनरमंद इंसान हमेशा आत्मनिर्भर रहता है। सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव आज बेहट रोड स्थित श्रीसांईं सिद्धपीठ द्वारा संचालित साईं स्किल डवलपमेंटर सैंटर द्वारा आयोजित 30 दिवसीय नि:शुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए साईं सिद्धपीठ द्वारा संचालित रोजगारपरक कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी विनीत कर्णवाल ने कहा कि साईं सिद्धपीठ समाज के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए प्रयासरत है। गरीब व वंचित लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। स्किल ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने कहा कि नारी शक्ति अपने स्वरूप को पहचानें और अपनी शक्ति का उपयोग देश को आत्मनिर्भर बनाने में करें। कार्यक्रम में 50 प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान सचिन मित्तल, प्रशिक्षण अमित कुमार चौबे, प्रबंधक सुनील शर्मा, राजकुमार, ठा. राकेश सिंह, अजय शर्मा, सुनील गोयल, चनिक अरोड़ा, परमजीत कौर, ग्राम प्रधान सरिता देवी, समाजसेवी राजमणि लाम्बा, सन्नी गौतम आदि मौजूद रहे।