डिंपल यादव के मस्जिद दौरे पर सियासत, मोहिबुल्लाह नदवी ने कर्नल सोफिया कुरैशी का किया जिक्र

समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने सपा सांसद डिंपल यादव के मस्जिद दौरे पर उठ रहे सवालों और संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ हो रही बैठक को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
मस्जिद तो इंदिरा गांधी भी जा चुकी हैं- मोहिबुल्लाह नदवी
सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि मस्जिद तो इंदिरा गांधी भी जा चुकी हैं. इसके अलावा BJP के नेता भी मस्जिद जाते रहे हैं तब इनको कोई तकलीफ नहीं होती. वो लोग सिर्फ विजिट के लिए आए थे. ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इन सब मुद्दों को उठाया जा रहा है.
ये लोग सिर्फ बांटने का ही काम करते हैं- मोहिबुल्लाह नदवी
वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुस्लिमों के साथ बैठक पर सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि ये लोग सिर्फ बांटने का ही काम करते हैं, ये लोग भाईचारे पर ध्यान नहीं देते हैं. इसलिए इनकी सीटें भी इस बार कम हो गईं. लोगों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काने का काम करते हैं, अपने मामले में नहीं देखते.
क्या है पूरा विवाद
बता दें कि सपा सांसद डिंपल यादव 22 जुलाई 2025 को दिल्ली में संसद भवन के पास स्थित एक मस्जिद में समाजवादी पार्टी (सपा) नेताओं के साथ गई थीं. इसकी एक तस्वीर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. जहां बीजेपी और कुछ मुस्लिम नेताओं ने डिंपल के पहनावे पर सवाल उठाए. इसके अलावा बीजेपी ने आरोप लगाया कि सपा ने मस्जिद में राजनीतिक बैठक आयोजित की. वहीं सपा ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मस्जिद में कोई राजनीतिक बैठक नहीं हुई थी.