पाकिस्तान में आतंकियों पर हमले से सियासतदां गदगद, अब मायावती ने दी प्रतिक्रिया

भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया। इस हमले के साथ ही भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया। भारतीय सेना की इस बड़ी कार्रवाई पर देश गौरवान्वित है। सियासतदां एक सूर में इस कार्रवाई के लिए भारतीय सेना की सराहना करते हुए हौसला-अफजाई कर रहे हैं। इस बीच, बसपा सुप्रीमो मायावती का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की ’आपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई गौरवमय व सराहनीय।”
हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व: राहुल गांधी
इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!” वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट किया, जय हिंद की सेना।
असदुद्दीन ओवैसी ने हमलों का किया स्वागत
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर रक्षा बलों द्वारा किए गए लक्षित हमलों का स्वागत किया और कहा कि पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे को पूरी तरह से तबाह कर दिया जाना चाहिए। ओवैसी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के ‘डीप स्टेट’ को ऐसा कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए कि फिर कभी पहलगाम जैसी घटना न होने पाए। पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाना चाहिए। जय हिंद!’’
भारतीय वायुसेना का सफल ऑपरेशन
भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के ठिकानों समेत आतंकियों के छिपने के 9 अड्डों को रात के वक्त निशाना बनाया। भारतीय वायुसेना के सटीक अभियान में निशाना बनाए गए ठिकानों में बहावलपुर का मरकज सुभान अल्लाह, तेहरा कलां का सरजल, कोटली का मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद का सैयदना बिलाल कैंप शामिल हैं। ये सभी ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। इस अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें मुरिदके का मरकज तैयबा, बरनाला का मरकज अहले-हदीस और मुजफ्फराबाद का शवावाई नाला कैंप शामिल हैं। पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।