उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर सियासी हलचल तेज, अमित शाह ने दिल्ली बुलाया

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के सीट बंटवारे पर सियासी खींचतान और तेज हो गई है। एनडीए के लगभग हर दल के अंदर की नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है। अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा महुआ विधानसभा सीट को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं। कुशवाहा को मनाने की कोशिशें अभी तक नाकाम दिख रही हैं। कुशवाहा ने कहा कि This time nothing is well in NDA (NDA में अभी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है)। इससे साफ है कि NDA में सीट बंटवारे पर नाराजगी बरकरार है। कुशवाहा किस कदर नाराज हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज दोपहर 12 बजे उन्होंने पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग बुला ली थी लेकिन बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उन्हें अमित शाह ने दिल्ली बुलाया है इसलिए पार्टी की बैठक स्थगित की जा रही है।
बेटे को महुआ सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी
दरअसल, पहले महुआ सीट को उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोकमोर्चा के हिस्से में देने की बात हुई थी लेकिन अब चर्चा है कि महुआ सीट चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के खाते में जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा ने महुआ सीट से अपने बेटे दीपक प्रकाश कुशवाहा को मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है। कुशवाहा को मनाने के लिए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, नित्यानंद राय और बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े समेत कई बड़े नेता गए लेकिन कुशवाहा अभी भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।
रात 2 बजे तक मनाते रहे बीजेपी के नेता
बताया जाता है कि रात के 2 बजे तक बिहार बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय, सम्राट चौधरी, बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन उपेंद्र कुशवाहा के घर पर उन्हें मनाने की कोशिश करते रहे। लेकिन बीजेपी द्वारा डैमेज कंट्रोल की यह कवायद सफल नहीं रही और उपेंद्र कुशवाहा ने आज दोपहर 12.30 बजे पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग बुला ली है। यह माना जाने लगा कि कुशवाहा की पार्टी कोई बड़ा फैसला ले सकती है। लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर उनका एक और पोस्ट आया जिसमें उन्होंने पार्टी की बैठक स्थगित करने की सूचना दी।
बीजेपी नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा के आवास से बाहर निकलते समय वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से कोई बात नहीं की। बीजेपी नेताओं के जाने के बाद जब मीडिया कर्मियों ने उपेंद्र कुशवाहा से इस मीटिंग के बारे में जानने की कोशिश की तो वे पहले कुछ भी बोलने से इनकार करते रहे और यही कहते रहे कि बीजेपी के नेता क्यों आए थे ये तो उन्हीं से पूछिए। आखिर में उन्होंने केवल यही कहा कि This time nothing is well in NDA.
सीट बंटवारे में कुशवाहा को कितनी सीटें मिलीं?
बता दें कि एनडीए सीट बंटवारे के फॉर्मूले में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोकमोर्चा के हिस्से में केवल 6 सीटें आई हैं। जबकि वे ज्यादा सीटों की मांग कर रहे थे। वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को 29 सीटें मिली हैं। इससे सबसे पहले तो जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी सामने आई। वहीं बाद में जनता दल यूनाइटेड के नेताओं में भी इस फॉर्मूले को लेकर जबरदस्त नाराजगी देखी गई। सांसद अजय मंडल ने इस्तीफे की पेशकश कर दी। वहीं विधायक गोपाल मंडल तो सीएम आवास के गेट पर धरना देने लगे।