गुर्जर समाज को कम से कम 25 टिकट दें राजनीतिक दल
सहारनपुर [24CN]। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की बैठक में सभी राजनीतिक दलों से गुर्जर समाज की आबादी के अनुरूप कम से कम 25 टिकट देने की मांग की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए महासभा के राष्ट्रीय महासचिव नीरज चौधरी व प्रदेशाध्यक्ष राहुल गुर्जर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल गुर्जरों की आबादी के हिसाब से कम से कम 25 टिकट गुर्जर समाज को देने का काम करें। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज उत्तर प्रदेश की 42 विधानसभा सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाता है। इन सीटों पर कौन विधायक बनेगा, यह गुर्जर समाज तय करता है। इस लिहाज से अधिक से अधिक टिकट गुर्जर समाज को दिए जाएं। उन्होंने कहा कि अभी तक गुर्जर समाज को विमुक्त जाति के प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए हैं जबकि शासनादेश काफी समय पूर्व जारी हो चुका है। इसे लेकर गुर्जर समाज में आक्रोश है।
उन्होंने मांग की कि गुर्जर प्रतिहार वंश के प्रतापी राजा सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए और उनके नाम से एक विश्वविद्यालय बनाया जाए। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज ने हमेशा देश की एकता और अखंडता के लिए काम किया है जो भी दल गुर्जर समाज को सम्मान देगा, निश्चित रूप से उस दल को बहुत बड़ा लाभ होगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष नीरज गुर्जर, प्रदेश सचिव सुशील चौधरी, दीपक चौधरी, अजय खटाना, संजय खटाना, रविंद्र चौधरी, अंकुर चौधरी, राहुल चौधरी, ऋतिक चौहान, योगेश गुर्जर आदि मौजूद रहे।