नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से नगर मे राजनीतिक सरगर्मी बढी,

नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से नगर मे राजनीतिक सरगर्मी बढी,

भाजपा किस लगायेगी दावं चर्चा तेज

नकुड [इंद्रेश]। नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही नगर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। विभिन्न राजनीतिक दलों के संभावित प्रत्यात्याशी अपनी अपनी गोटियां फिट करने के जुगाड मे लगे है। तो प्रत्याशियो के समर्थक भी अपने प्रत्याशी की संभावनाओ को जानने के लिये प्रयासरत है।

नगर पालिका परिषद मे अभी तक बसपा का कब्जा था। बसपा के शाहनवाज खान ने विगत चुनाव मे जीत का परचम लहराकर भाजपा को पटखनी दी थी। इस बार भाजपा बाजी केा पलटने के लिये प्रयासरत है। नगर में सुभाष सिंघल, शिवकुमार गुप्ता, धनीराम सैनी, प्रतिभा जैन , प्रदीप भंाकला व राकेश सिंघल व रामनाथ कश्यप ने अध्यक्ष पद के लिये अपनी दावेदारी पेश की है। शिवकुमार गुप्ता विगत चुनाव में पार्टी की सिंबल पर अध्यक्ष पद का चुनाव लड चुके है जो चुनाव परिणाम मे सैकेंड रनर रहे थे। ऐसे मे उनकी दावेदारी काफी मजबूत है।

सुभाष सिंघल भी संगठन के आश्वासन का दावा के मजबूती के साथ अपना दावा पेश कर रहे है। धनीराम सैनी निवर्तमान बोर्ड से पहले के कार्यकाल मे पांच वर्षो तक नगरपालिका अध्यक्ष रह चुके है। इसलिये वे भी पार्टी के सामने अपना दावा पेश कर रहे है। अब पार्टी किस चेहरे पर दाव लगाती है यह देखना अभी बाकि है।

टिकट के दावेदारो की बसपा मे भी लाईन काफी लंबी है। बसपा मे खालिदखान , डा0 इस्लाम , निवर्तमान पालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान, हाजी याकूब कुरैशी ने अपनी दावेदारी पेश की है। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान सिटिगं अध्यक्ष होने के नाते पार्टी से टिकट के लिये अपनी दावेदारी का मजबूत बता रहे है। जबकि पूर्व पालिकाध्यक्ष खालिद खान भी पार्टी मे अपनी मजबूत पकड पर भरोसा कर रहे है। जबकि याकूब कुरैशी का इमरान मसूद से अपनी नजदीकी के चलते मजबूती के साथ रेस मे बताये जा रहे है। डा0 इस्लाम सरल स्वभाव मे नगर मे अपने व्यवहार के चलते अपना दावा पेश कर रहे है। परंतु बसपा ने भी अभी अपने पत्ते नंही खोले है।

उधर समाजवादी पार्टी से याकूब निजामी व दिलशाद कुरैशी मजबूत दावेदार बताये जा रहे हैं । याकूब निजामी एक बार पहले भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड चुके है। तब उन्होने अच्छे मत लेकर मतदाताओ मे अपनी मजबूत पकड दर्शायी थी। अब देखना होगा कि सपा इस चुनाव मे किस पर भरोसा करती है। जबकि आमआदमी पार्टी से विधायक का चुनाव लड चुके आशीष त्यागी अपनी मां के लिये टिकट मांग रहे है।