बिहार में ‘भारत रत्न’ पर सियासी घमासान: लालू के पोस्टर पर जदयू-भाजपा का हमला

बिहार में ‘भारत रत्न’ पर सियासी घमासान: लालू के पोस्टर पर जदयू-भाजपा का हमला

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग को लेकर लगाए गए एक पोस्टर ने बिहार में राजनीतिक हलचल मचा दी है। पटना में राजद के कार्यालय के पास लगे इस पोस्टर में लालू यादव को “सामाजिक न्याय के नेता और बिहार की आवाज़” बताया गया है और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की अपील की गई है। इस पर जदयू और भाजपा के नेताओं ने कड़ा प्रहार किया है।

जदयू का कटाक्ष, भाजपा का तीखा तंज

पोस्टर पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “अगर होली का समय होता तो इसे मजाक समझता। लेकिन, राजद ने इसे गंभीरता से लिया है, इसलिए मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि वे भारत रत्न का मजाक न बनाएं।” वहीं, जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने टिप्पणी करते हुए कहा कि लालू यादव को उनके भ्रष्टाचार, जातिवाद और वंशवाद की राजनीति के कारण किसी भी सम्मान से दूर रखा जाना चाहिए। लालू यादव को चारा घोटाले में दोषी ठहराया जा चुका है और वे कई मामलों में जमानत पर हैं।

भाजपा के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू यादव को “लूट रत्न” जैसी उपाधि दी जानी चाहिए।

राजद और कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने सफाई देते हुए कहा कि लालू यादव ने गरीबों, मजदूरों और दलितों को आवाज दी है और बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में सामाजिक न्याय की क्रांति लाने का श्रेय उन्हीं को जाता है। कांग्रेस के राज्य मीडिया प्रभारी राजेश राठौर ने संतुलित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर पार्टी अपने नेताओं का सम्मान करती है, और लालू यादव के बड़े समर्थन आधार को नकारा नहीं जा सकता।

नीतीश और रामविलास पासवान के लिए भी उठ चुकी है मांग

गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिवंगत नेता रामविलास पासवान के लिए भी भारत रत्न की मांग उठाई जा चुकी है।


विडियों समाचार