राजनैतिक दल अपने बूथ लेविल एजेंट नियुक्त करें – जिला मजिस्ट्रेट

  • जिला मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा है कि अपने दलांे का बूथ लेविल एजेंट नियुक्त कर दंे। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी 2020 के आधार पर फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है।

सहारनपुर [24CN] :   श्री अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयोग के कार्यक्रम के अनुसार विधान सभा के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 17 नवम्बर 2020, दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 17 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक, दावे/आपत्ति प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान की तिथियां 22 नवम्बर, 28 नवम्बर 05 दिसम्बर एवं 13 दिसम्बर 2020, आलेख्य प्रकाशन अवधि में प्राप्त दावे और आपत्तियों का ई0आर0ओ0 द्वारा निस्तारण 05 जनवरी 2021 तक, पूरक सूचियों की छपाई का कार्य 14 जनवरी 2021 तक, निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जायेगा।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि 01-बेहट विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाता 188925, महिला मतदाता 168823, कुल 357755 मतदाता, 215 मतदान केन्द्र एवं 407 मतदान स्थल है। इसी प्रकार 02- नकुड विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाता 183529, महिला मतदाता 163265, कुल 346802 मतदाता, 223 मतदान केन्द्र एवं 396 मतदान स्थल है। 03-सहारनपुर नगर विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाता 221956, महिला मतदाता 196597, कुल 418603 मतदाता, 101 मतदान केन्द्र एवं 435 मतदान स्थल है। 04- सहारनपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाता 181324, महिला मतदाता 156386, कुल 337721 मतदाता, 182 मतदान केन्द्र एवं 362 मतदान स्थल है। 05- देवबन्द विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाता 183189, महिला मतदाता 157861, कुल 341066 मतदाता, 177 मतदान केन्द्र एवं 388 मतदान स्थल है। 06-रामपुर मनिहारान विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाता 167258, महिला मतदाता 145233, कुल 312495 मतदाता, 178 मतदान केन्द्र एवं 346 मतदान स्थल है। 07- गंगोह विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाता 199864, महिला मतदाता 175135, कुल 375013 मतदाता, 207 मतदान केन्द्र एवं 426 मतदान स्थल है। जनपद की सभी विधानसभाओं के कुल पुरूष मतदाता 1326045, महिला मतदाता 1163300, कुल 2489455 मतदाता, 1283 मतदान केन्द्र एवं 2760 मतदान स्थल है।

श्री अखिलेश ने कहा कि विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यक्रम के अन्तर्गत जो नागरिक अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके हैं और उनके नाम आलेख्य निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं हैं, उन सभी के द्वारा अपने-अपने नाम अपने से सम्बन्धित क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में दर्ज कराने हेतु प्रपत्र-6 में आवेदन किया जाएगा। आवेदनकर्ता को फार्म-6 के पीछे मुद्रित निर्देशानुसार आवेदन प्रपत्र के साथ जन्म तिथि/निवास का पता सम्बन्धी अभिलेख/साक्ष्य भी संलग्न करना होगा। उन्होने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा प्रत्येक मतदान स्थल के लिये एक-एक बूथ लेविल अधिकारी की नियुक्ति की जा चुकी है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्र्तगत निर्वाचक नामावलियों का 17 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक की अवधि हेतु आलेख्य प्रकाशन कराने के लिए जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पदाभिहित अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। पदाभिहित अधिकारियों द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में मतदान केन्द्रों पर प्रातः 10-00 बजे से अपरान्ह 4-00 बजे तक उपस्थित रह कर जन-सामान्य को निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कराया जाएगा और प्रारूप-6, 7, 8, 8क में दावे/आपत्तियां प्राप्त किए जाएगें।

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल को प्रत्येक मतदान स्थल के लिये एक बूथ लेविल एजेन्ट नियुक्त करना है। सभी राजनैतिक दल प्रत्येक मतदेय स्थल के लिए बूथ लेविल एजेन्ट की नियुक्ति कर अतिशीघ्र एक सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के साथ एक प्रति सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दें। उन्होने कहा कि इस राष्ट्रीय महत्व के पुनीत कार्य में अपनी पूर्ण सहभागिता प्रदान कर आलेख्य निर्वाचक नामावली में अधिकाधिक अर्ह नागरिकों के नामों का पंजीकरण कराने तथा मतदाता सूची को त्रुटिविहिन तैयार कराने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
बैठक में उप जिलाधिकारी नकुड श्री हिमांशु नागपाल, उप जिलाधिकारी देवबन्द श्री राकेश कुमार, तहसीलदार सदर श्री गोपेश तिवारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आलोक शर्मा के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री महेन्द्र सैनी, सपा से चौ0 अब्दुल गफ्फार, बसपा से श्री प्रताप सिंह, कांग्रेस से जिला उपाध्यक्ष श्री मनीष त्यागी उपस्थित थे।


विडियों समाचार